नौगढ़ ( मीडिया टाइम्स )। सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार के व अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती के निर्देश पर
नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति एक टीम गठित कर क्षेत्र भ्रमण करते समय जमसोती जंगल से 9 राशि गौवंश व एक चापड संघ रामजनम चौहान पुत्र बाल किशुन (23) निवासी देवदतपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिए वहीं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर दो पशु तस्कर भागने में सफल रहे।
टीम में उपनिरीक्षक अभिवन गुप्ता उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कांस्टेबल शैलेश यादव कांस्टेबल संदीप यादव कांस्टेबल रोहित यादव कांस्टेबल बालकृष्ण सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment