लालफीताशाही मे तब्दील हुआ सुचना का अधिकार अधिनियम, डीपीआरओ के निर्देश के बाद भी नही उपलब्ध हो रही सुचनाएं - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 9, 2023

लालफीताशाही मे तब्दील हुआ सुचना का अधिकार अधिनियम, डीपीआरओ के निर्देश के बाद भी नही उपलब्ध हो रही सुचनाएं

चकिया। चन्दौली भले ही सरकार के द्वारा गांवो मे  होने वाले विकास कार्यो सरकारी विभागो की सुचना प्राप्त करने का अधिकार तथा  भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर आम जनता को सुचना का अधिकार का उपलब्ध कराने का अधिकार दिया गया है मगर जमीनी स्तर पर सुचना के अधिकार  अधिनियम की  जमकर धज्जियां उडायी जा रही है और गांव के विकास योजनाओं की जानकारी के लिए मांगी गयी सुचना पांच माह बीत जाने के बाद भी नही उपलब्ध कराई जा रही है।



दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लाक के मुजफ्फरपुर गांव का है जहां गांव के अंशु पुत्र पंचदेव ने गांव के विकास कार्यो मे धांधली को लेकर 04  बिन्दुओं पर सुचना उपलब्ध कराने को लेकर खंड विकास अधिकारी चकिया को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था लेकिन  खंड विकास अधिकारी चकिया के द्वारा पांच माह बीत जाने के बाद भी आज तक गांव के  चार बिन्दुओं की कोई सुचना नही उपलब्ध कराई गयी है।


 

सामाजिक कार्यकर्ता अंसु ने गांव की सुचना उपलब्ध कराने को लेकर  डीपीआरओ चन्दौली से गांव की सुचना की मांग उठाई है तथा डीपीआरओ चन्दौली ने खंड विकास अधिकारी चकिया को सुचना उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया है लेकिन मामले मे लिपापोती करने को लेकर डीपीआरओ के निर्देश के  बाद भी गांव के चार बिन्दुओं की सुचना चकिया ब्लाक के अधिकारियों की मनमानी से आज तक  सुचना नही उपलब्ध हो पायी है जिससे सरकार की  सुचना अधिकार अधिनियम को  अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे है और लोगों को सुचनांए नही उपलब्ध हो पा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad