जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग, भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 9, 2023

जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग, भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता करने सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि से उन्हें लगातार किया जा रहा जागरूक। 

इस हेतु पुलिस टीमों द्वारा चौपाल लगा एवं भ्रमण कर जागरूक करने सहित चेकिंग व शोहदों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में थाना इलिया एंटी रोमियों टीम म0आ0 पूजा व म0आ0 श्वेता सिंह व म0का0 शकुन्तला द्वारा अवगत कराया गया कि मनकपड़ा रोड पर स्थित ए0पे0 कोचिंग सेंटर के पास में 01लड़का हैं। जो कोचिंग की लड़कियो से छीटाकसी कर रहा है। 


उक्त सूचना तत्काल थाना स्थानीय के उ0नि0 भूपेशचन्द कुशवाहा को दी गई। जिस पर थाने से पुलिस टीम द्वारा  पहुचकर शोहदें को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित।

गिरफ्तार शोहदों के नाम/पताः

1. सोनू चौहान पुत्र दिनेश चौहान नि0 ग्राम बेन थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad