चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशन में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति डीसीसी एवं डीएलरसी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
मनोज कुमार बर्णवाल अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सभा में आये हुए समस्त बैंकों के जिला समन्वयक तथा पदाधिकारीगण तथा अन्य विभाग से पधारे प्रशासनिक अधिकारीगण का स्वागत किया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा का संचालन प्रारम्भ किया। सभा में सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, बचत खाते, प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर चर्चा किया गया। बैठक में विशेष रूप से घर घर केसीसी योजना पर चर्चा की गई, एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बैंकों के द्वारा कैंप आयोजित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
सभा में मुख्य विकास अधिकारी ने आकांक्षिक जनपद चंदौली में निर्धारित योजनान्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश निर्गत किया, साथ ही सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक व बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंको को वित्तीय समावेशन में अच्छा करने के लिय निर्देश दिया गया, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन द्वारा पीएलपी का विमोचन किया गया।
अंत में अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा की समाप्ति की घोषणा की। समस्त बैंक के जिला समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment