फोटो नम्बर-समुदपुर में गिरा मकान
चहनियां/चंदौली(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना क्षेत्र के समुदपुर में भोर में हुई बारिश से पुराना पटरी का मकान गिर गया। घर का कुछ सामान नष्ट हुआ है।
उमाकान्त विश्वकर्मा का पुराना पटरी का मकान बारिश से गिर गया । परिजन पास सटे दूसरे कमरे में सो रहे थे । बारिश से अचानक एक तरफ दीवाल गिर गया । जिससे ऊपर का पुराना पटरी भी ढह गया । नीचे रखा खटिया,बिस्तरा,मशीन,राशन दब गया । हालांकि परिवार के लोग सुरक्षित है ।
No comments:
Post a Comment