3 नफर अभि0गण व बरामदगी 3 राशि साँड़ के साथ गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, December 30, 2023

3 नफर अभि0गण व बरामदगी 3 राशि साँड़ के साथ गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे 

अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे  दिनांक-29.12.23 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग व अवैध गौ तस्करी की चेकिंग में मुखवीर की सूचना पर चौकी प्रभारी मण्डी व मय फोर्स साहजी पोखरा के सामने थाना व जिला चन्दौली से एक पिकप नं0 UP65MT4963 में 03 राशि बैल बरामद किया गया है। 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 348/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम का विवरण –

1- श्री गगन राज सिह प्र0नि0 चन्दौली।

2. उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी।

3. उ0नि0 श्री राजेश सिंह थाना व जिला चन्दौली।

4. का0 शब्बीर अहमद।

5. का0 आयुष गुप्ता।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad