चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। जिले के पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए। जिले में विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा हैl जिले करीब 4000 पारिवार को योजना से जोड़ा जाएगा। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय का।
आयुष्मान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अमित सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के आदेश अनुसार प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक विशेष पखवाड़ा नगरीय क्षेत्र के पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चलाया जाएगा। जनपद में 6 व उससे अधिक यूनिट वाले नगरीय क्षेत्र के लगभग 4000 से अधिक परिवार इस योजना से अच्छंदित किए गए हैं। इन सभी परिवारों के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
राशन कार्ड धारक अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिएl जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जनपद में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय रामकृष्ण आई हॉस्पिटल, काशी नेत्रालय, आनंद नेत्रालय, अग्रवाल सर्जिकल हॉस्पिटल, संस्कृति मेडिकेयर सेंटर. आशीर्वाद नर्सिंग होम,आयुष हेल्थ केयर। विद्या हॉस्पिटल,आर आर मेमोरियल हॉस्पिटल,
एसएस हॉस्पिटल,रामादेवी फैक्चर हॉस्पिटल, एबीएस हॉस्पिटल। लक्ष्मी चैरिटेबल चकिया, डॉ वी पी सिंह हॉस्पिटल चकिया, स्वामी परमहंस हॉस्पिटल, एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल, आरडी मेमोरियल चंदौली अस्पताल,अभिषेक हॉस्पिटल, वेदांता हॉस्पिटल साइ शैलजा हॉस्पिटल,न्यू आस्था हॉस्पिटल, कोमल हॉस्पिटल, सत्यम हॉस्पिटल, बाबा नर्सिंग होम।
जनता सेवा सदन, देवा हॉस्पिटल
में जाकर अपने आधार एवं राशन कार्ड से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment