चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के
गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व उ0नि0 अभिषेक शुक्ला व हे0का0 संजय सिंह का0 पवन कुमार के साथ रोकथाम एवं गौ-तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक माल वाहन UP65 LT 9982 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक 03 राशि गोवंशो को लाद कर वध हेतु सैदपुर चहनियां के रास्ते होते बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर मजिदहा बाजार से दिनांक 18.12.2023 को समय करीब 19.30 बजे 02 नफर अभियुक्तगण 1.आशुतोष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी सर्वानन्दपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली 2.आजाद शाह पुत्र अरमान शाह निवासी केवा थाना चैनपुर जिला कैमूर (भभुआ) बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन उपरोक्त को चेक किया गया तो 03 राशि गोवंश जो कि क्रूरता पूर्वक बाँधे गये थे बरामद हुआ।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 3/5A/5B/8 गो0वध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ अभियुक्तगणः
अभियुक्तगण से गोवंश के विषय में कड़ाई से पूछने पर बताये कि साहब हम लोग वाराणसी व गाजीपुर में गांव-गांव घूमकर सस्ते दामों पर गोवंश खरीदकर पिकप वाहन उपरोक्त में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। जिससे अच्छी खासी कमाई का पैसा मिल जाता है । प्राप्त पैसे से हम लोग जीवन यापन करते हैं ।
No comments:
Post a Comment