चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी, गोवंशों के साथ 2 पशु तस्कर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 18, 2023

चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी, गोवंशों के साथ 2 पशु तस्कर गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु।

अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक माल वाहन UP65KT 2293 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशो को बेला चौबेपुर जनपद वाराणसी से लाद कर वध हेतु बथावर के रास्ते होते बिहार ले जा रहे है। 


इस सूचना पर बथावर नहर पुलिया वहद ग्राम बथावर पर समय करीब 13.30 बजे घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है।

गिरफ्तार एंव बरामदगी के आधार पर थाना सकलडीहा पर मु0अ0सं0-191/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. नितीश हरिजन पुत्र मुन्ना उर्फ अशोक हरिजन निवासी ग्राम दौरीकोट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 2. विशाल यादव पुत्र बजरंगी यादव ग्राम विसुपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad