साईबर क्राईम सेल, जनपद चन्दौली,एटीएम कार्ड की वैधता के लिए प्ले स्टोर से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कराकर युवक के साथ की 45800/- धोखाधड़ी
साइबर अपराध के प्रति रहें सतर्क, ओटीपी व पेमेंट गेटवे का विवरण न करें आदान-प्रदान
दिनांक 09.11.2023 को पीड़ित साहब कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी मथुरापुर,(रामनगर), थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थनापत्र दिया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम की वैलिडिटी बढाने की बात बताकर प्ले स्टोर से एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर खाते से 45800/- ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की गई।
उपरोक्त शिकायत के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा साईबर क्राइम सेल प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जनपदीय साइबर क्राइम सेल चन्दौली द्वारा उपरोक्त शिकायत के सन्दर्भ में कार्यवाही कर पीड़ित के खाते में 45800/- धनराशि वापस करायी गई।
No comments:
Post a Comment