चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चहनियां स्थित कस्बा सहित आसपास के बाजारों व गांवो में अभी भी दर्जनों छुट्टा आवारा पशु घूम रहे है। जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि छुट्टा पशुओं को गौशाला में रखकर सेवा किया जाय।
प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा आवारा पशुओं के लिए जगह जगह गौशाला केन्द्र बनाया गया है। जहाँ उनको रखकर उनकी सेवा किया जा रहा है। उनके लिए बकायदे चारा, पानी, दवा आदि की व्यवस्था है किन्तु चहनियां कस्बा सहित बाजारों बलुआ, मारूफपुर, टाण्डा, मोहरगंज, पपौरा सहित गांवो में छुट्टा आवारा पशु घूम रहे है,जो गांवो के खेतों में फसल को नुकसान कर रहे है।
बाजारों में सड़क पर घूमने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दो दिन पूर्व आवारा पशुओं को लादकर गौशाला केन्द्र भेजा तो गया। लेकिन अभी भी दर्जनों की संख्या में आवारा छुट्टा पशु घूम रहे है।
No comments:
Post a Comment