बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मनाई गयी, 67वे महापरिनिर्वाण दिवस - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, December 6, 2023

बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मनाई गयी, 67वे महापरिनिर्वाण दिवस

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में भारत गणराज्य के प्रथम विधि व न्यायमंत्री एवम संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर के 67वे महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि सभा एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर संगीता सिन्हा एवम सभी सम्मानित प्राध्यापकों के द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजली अर्पित की गयी। इसके उपरांत कार्यक्रम की मुख्यवक्ता डॉ. प्रियंका पटेल ने भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर के जीवन एवम संघर्ष यात्रा सहित उनके विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। 

इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विवेकानंद तिवारी, संजीदा खातून, सुप्रिया सिंह, मानवेन्द्र सिंह, प्यासा गुप्ता, परवीन बानो आदि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। समारोह का समापन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता सिन्हा के अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों को वर्तमान समय की सामाजिक-राजनीतिक चुनौतियों के संदर्भ में मूल्यांकन की आवश्यकता पर बल देते हुये छात्र-छात्राओं से उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। 

             इस कार्यक्रम का आयोजन पाठ्येतर गतिविधि समिति प्रभारी श्री विश्वप्रकाश शुक्ल एवम् राष्टीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ सरवन कुमार यादव, श्री रमाकान्त गौड़, श्री संतोष कुमार, डॉ. कलावती, डॉ. प्रियंका पटेल, डॉ. संतोष कुमार यादव, डॉ. शमशेर बहादुरऔर डॉ. अंकिता सती  सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन, स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन  अर्थशास्त्र विभाग से श्री विश्व प्रकाश शुक्ल द्वारा सम्पन्न किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad