नये साल में जश्न मनाने के लिये ले जा रहे अवैध शराब की 72 पेटियां के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, लगभग 80 हजार की अंग्रेजी शराब बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, December 23, 2023

नये साल में जश्न मनाने के लिये ले जा रहे अवैध शराब की 72 पेटियां के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, लगभग 80 हजार की अंग्रेजी शराब बरामद

चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। नव वर्ष के जश्न को  शराब के नशे में साथ मनाने की तैयारी कर रहे शराब तस्करों की सारी जुगत पर जनपद चंदौली पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया।

अवैध तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया। चंदौली पुलिस लगातार तस्करों और अपराधियों के मंसूबो पर वार करके उन्हें फेल करने में लगी है।

अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, चन्दौली के निर्देशन एवम्  क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन जिसमें शराब लदी है वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार राज्य में शराब तस्करी कर ले जा रहे हैं। 

उक्त सूचना के आधार पर हेसामपुर पुल के पास हाईवे पर चन्दौली जाने वाले लेन पर अलीनगर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो को रोककर चेक करने पर गाड़ी के अंदर कुल पांच पेटी (48 पैक) 8 PM टेट्रापैक 180 मि0ली0 व दो पेटी (24 बोतल) रायल स्टेज 750 मि0ली0 अंग्रेजी शराब बरामद हुयी।  

मौके से तस्करी कर वाहन से शराब बिहार ले जा रहा। तस्कर राजेश कुमार सिन्हा पुत्र स्व0 सुरेश चंद्र सिन्हा निवासी बागेश्वरी गुमती लोको कालोनी थाना डेलहा जिला गया (बिहार) को मौके से समय 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 366/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/420 भा.दं.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि नया साल आ रहा है, बिहार में शराब बन्दी लागू है। रोड पर अच्छी खासी चेकिंग चल रही है इसलिये पहले बोलेरो का नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया और वाराणसी के दो तीन अग्रेंजी शऱाब की दुकान से दो पेटी रायल स्टैग और पांच पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक थोड़ा थोड़ा करके कई बार में खरीदा था।

जिसको बोलेरो में छिपाकर रखकर मैं बिहार ले जाकर दोगुने – तीन गुने दाम में बेच देता। कम शराब गाड़ी में ले जाने पर किसी को शक नहीं होता है इसलिये कम मात्रा में ही शराब ले जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad