पुलिस टीम द्वारा महिन्द्रा बोलेरो पिकप में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 8 गोवंश बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 26, 2023

पुलिस टीम द्वारा महिन्द्रा बोलेरो पिकप में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 8 गोवंश बरामद

 चन्दौली पुलिस द्वारा पशुतस्करों के विरूद्ध चलाए चा रहे अभियान में एक और सफलता

 थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा महिन्द्रा बोलेरो पिकप में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 08 गोवंश (7 जिंदा व 1 मृत) बरामद, थाना चकिया पुलिस टीम को गणेशपुर बंधी के पास से मिली बड़ी सफलता, महिंद्रा बोलेरो पिकप में प्रतिबन्धित गोवंश को क्रूरता पूर्वक वध हेतु पश्चिम बंगाल परिवहन किये जा रहे कुल 08 गोवंश को किया बरामद

    


चन्दौली। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अवैध धंधों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी व बरामदगी की जा रही है।


 

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में दिनांक 25.12.2023 थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार प्रजापति को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पशुतस्कर वाहन से पशुओं को लेकर जा रहे है। इस सूचना पर थानाप्रभारी मय टीम द्वारा गणेशपुर बंधी वहदग्राम गणेशपुर पर घेराबंदी करके महिंद्रा बोलेरो पिकप से दो अभियुक्तों को करीब समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान 1. इम्तियाज अली पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली व 2. दिलशाद अली उर्फ बबलू पुत्र कासिम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली के रूप में हुयी। अभियुक्तों से बरामद बोलेरो पिकप की तलाशी से 08 गोवंशीय पशु बरामद किए गए। जिसमें से 1 पशु मृत अवस्था में पाया गया। 

उपरोक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु0अ0सं0 342/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम 429 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार अभियुक्तों 1.इम्तियाज अली पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली, 2. दिलशाद अली उर्फ बबलू पुत्र कासिम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली ने पूछताछ में बताया कि जनपद मिर्जापुर से थानाक्षेत्र के अदलहाट, अहरौरा व विन्ध्याचल क्षेत्र के आस पास के गाँवों से सस्ते दामो मे पशुओं को खरीद कर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के पहाड़ीक्षेत्र के जंगल मे इकट्ठा कर  अपने सहयोगियों राजा कुरैशी पुत्र जाकिर कुरैशी व राहुल त्रिगुन उपरोक्त के साथ मिलकर वाहन पर लादकर अधिक दामो मे बेचने हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे। 

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, अवध बिहारी यादव, अनुज यादव थाना चकिया, रविन्द्र कुमार, बीरबहादुर, सविनय सिंह, शंभूनाथ, अरूण गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

9. का0 प्रदीप यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad