घने कोहरे के बीच स्कूल मैजिक एवं पिकअप की हुई जोरदार टक्कर पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 28, 2023

घने कोहरे के बीच स्कूल मैजिक एवं पिकअप की हुई जोरदार टक्कर पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  कमालपुर क्षेत्र बभनियाव थाना सकलडीहा अमडा  बभनियाव थाना गांव विश्वकर्मा मंदिर के। ठीक सामने बी एंड बी इंटरनेशनल स्कूल की मैजिक।

Up 67 AT 1654/और पिकअप Up 65 AT 2445  आमने-सामने। वही पिकअप में सवार ड्राइवर राम सिंगर 35 वर्ष पिकअप में बुरी तरह से फंसा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से राम सिंगर को बाहर निकल गया। 


इलाज के लिए 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर सकलडीहा सीएससी से। जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने। ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक बताया गया कि राम सिंगर को अंदरूनी चोट एवं दोनों पैर फैक्चर हो गया है। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।


वहीं ड्राइवर राम सिंगर, ने बताया कि हम नीलकंठ लोग लिमिटेड कंपनी ट्रांसपोर्ट से सामान लेकर के कमालपुर पुष्कर रस्तोगी के यहां से सम्मान गिर कर वापस जा रहे थे। वही बी एंड बी इंटरनेशनल स्कूल के ड्राइवर वीरेंद्र यादव, 35 वर्षी ढेडगाव से विद्यालय की टीचर दीपा खरवर, को। लेकर विद्यालय के लिए जा रहा था। जहां वीरेंद्र के पैर के दाहिने पंजे में चोट आई है। 



वहां में सवार दीपा खरवार को भी चोट लगी है जहां डॉक्टरों ने बताया कि दीपा खरवर, को नॉर्मल चोट है। जीफ, और ओंठ, में हल्का चोट लगी है। गुप्ता निजी अस्पताल में, इलाज हो रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी  सहित अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटना का मौका मुआयना करते हुए विद्यालय कि मैजिक और पिकअप को अपने कस्टडी में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad