दुकानदार ने पेश की मिशालः खोया पर्स दंपत्ति को लौटाया, दंपत्ति ने दुकानदार का व्यक्त किया आभार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, December 17, 2023

दुकानदार ने पेश की मिशालः खोया पर्स दंपत्ति को लौटाया, दंपत्ति ने दुकानदार का व्यक्त किया आभार

चकिया। शहाबगंज के दुकानदार ने ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए राह चलते मिले रुपए गहनों से भरे पर पर्स को उसके मालिक के पास पहुंचा दिया है। खोया हुआ पर्स पाकर दंपति ने दुकानदार का आभार व्यक्त किया है।



आपको बता दें कि शहाबगंज सेमरा निवासी प्रदीप गुप्ता  किसी काम से पड़ाव  जा रहे थे। तभी उन्हें बबुरी बस स्टैंड के पास रोड पर गिरा एक पर्स दिखाई दिया। जिसे उन्होंने उठाकर देखा तो उसमें दो हजार सात सौ  रुपए, आधार कार्ड, सहित जरूरी कागजात दिखाई दिए प्रदीप ने तुरंत अपने मन में ही उसके सही मालिक को पहुंचाने का निर्णय लेते हुए पर्स उठा लिया और फोन पर अपने क्षेत्र के सक्रिय पत्रकार मो तसलीम को सूचना देते हुवे पर्स अपने पास रख लिया पत्रकार द्वारा सोसल मीडिया और वॉट्सअप ग्रुप द्वारा जिनका पर्स था।



 उन व्यक्ति तक खबर पहुच गई तब थोड़ी देर में थाना मुगलसराय क्षेत्र के निवासी दंपत्ति यास्मीन बानो और इरसाद अहमद अंसारी उनसे मिल कर पर्स संबंधित जानकारी दी उनका पर्स उन्हें सौंप दिया है बैग मिलते ही दंपत्ति के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने दुकानदार का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad