मीरजापुर ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में स्थानीय सिटी क्लब के सभागार
में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्ति पुरीक्षण के सम्बन्ध में 396-मीरजापुर व 397-मझवा विधानसभा के बी0एल0ओ0/सुपरवाइजरो के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजरो को निर्देेशित करते हुये कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि महिलाओं का शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें। उन्होने कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है। उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाय। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बी0एल0ओ0/सुपरवाइजरो को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक से अधिक फार्म भरवाया जाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment