चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया- चन्दौली में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी अन्तर महाविद्यालयीय 10 किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री( पुरूष/ महिला) दौड़ प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन।
शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ सरवन कुमार यादव कुशल निर्देशन में आयोजन मुहम्मदाबाद-लतीफशाह मार्ग पर 7.00 बजे सुबह सम्पन्न किया गया। इस आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों के 45 छात्र एवं 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात विजेता एवम् प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में पुरस्कृत किया गया।
अतः कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो रमेश सिंह और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा सहित अन्य लोग द्वारा माता सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय, नौगढ़ के प्रो रमेश सिंह और चयनकर्ता के रूप में कन्हैयालाल वसंतलाल पीजी महाविद्यालय, मिर्जापुर के डॉ रतनलाल एवम् राममनोहर लोहिया पीजी महाविद्यालय, राजा तलाब डॉ रणधीर सिंह विद्यमान रहे। इसके साथ साथ अन्य महाविद्यालय के कोच डॉ मुन्नालाल सिंह, श्री भीमा शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रो.संगीता सिन्हा ने अपने आशीर्वचन से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ विजेताओं को बधाई प्रदान की। इस आयोजन में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान - जुगनू कुमार , द्वितीय - रमेश कुमार एवं तृतीय अभिषेक कुमार प्रजापति और छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान - बेबी द्वितीय - वन्दना एवं तृतीय- खुशबू पटेल ने प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता का चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में प्रथम मां खंडवारी पीजी कॉलेज चाहनियां द्वितीय स्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी एवं महिला वर्ग प्रथम स्थान सरस्वती उच्च शिक्षा शिक्षा शीएट गहनी, वाराणसी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करने में चकिया स्वास्थ्य एवं पुलिस टीम का कुशल सहयोग प्रदान का कार्य सम्पन्न किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन एवम् स्वागत कार्य डॉ शमशेर बहादुर ,धन्यवाद ज्ञापन कार्य संयोजक डॉ सरवन कुमार यादव और महाविद्यालय में मीडिया संबंधित कार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संपन्न किया गया।
इस आयोजन में प्राध्यापकगण श्री रमाकांत गौड़, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ संतोष कुमार यादव, विश्व प्रकाश शुक्ल एवम् डॉ अंकिता सती तथा कर्मचारी राणा प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, विपिन शर्मा, डॉ श्याम जन्म सोनकर आदि उपस्थित रहे।
ग्रुप के सभी सम्मानित प्रकाशक बंधु उक्त सूचना को प्रकाशित करने का कष्ट करें।
No comments:
Post a Comment