निर्माण कार्य की बेहतर प्रगति हो सुनिश्चित- जिलाधिकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, December 20, 2023

निर्माण कार्य की बेहतर प्रगति हो सुनिश्चित- जिलाधिकारी

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। नीति आयोग,भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘आकांक्षी जनपद कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत 5 विषयगत क्षेत्रों में निर्धारित 49 इंडीकेटर्स के जनपद में  क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बन्धित इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा किया गया तथा प्रगति के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया गया। लगभग समस्त निर्धारित इंडीकेटर्स में सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रगति दर्शायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा इसके उपरान्त नीति आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये अनटाइड फण्ड के सापेक्ष कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। माह फरवरी 2019 की रैंकिंग के सापेक्ष स्वीकृत समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं। माह दिसम्बर 2019 की रैंकिंग के सापेक्ष मात्र 2 आंगनबाड़ी केन्द्र के पेन्टिंग व चित्रकारी कार्य प्रगति पर है। अगस्त 2021 की रैंकिंग के सापेक्ष स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के रेनोवेशन का कार्य प्रगति पर पाया गया। 

विन्डों-2 के अन्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देशित किया गया। नये स्वीकृत कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें तथा निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं सम्बन्धित विभाग एवं कार्यदायी संस्थायें समन्वय कर हैण्डओवर सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अपर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहा0 बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक यूबीआई, एमआईएस मैनेजर कौशल विकास, कार्यवाहक फोरमैन राजकीय आई.टी.आई एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad