किड्स पब्लिक स्कूल में मना बीर बाल दिवस - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 26, 2023

किड्स पब्लिक स्कूल में मना बीर बाल दिवस

सैयदराजा ( मीडिया टाइम्स )। नगर के जीटी रोड स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा पेंटिग कला व डांसिग का प्रतियोगिता कराया गया। 

जिसमें बच्चों ने पेंटिग कला,डांस मे भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.कल्पना सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। साथ ही आये आतिथियों का स्वागत विद्यालय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डा.कल्पना सिंह  ने वीर बाल दिवस पर बच्चों के बीच अपना विचार रखा। वही विद्यालय के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा मनाया गया। 

जिसमें गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों के शहादत की जानकारी दी गई, कैसे मुगलों के हमले जोरावर सिंह व फतेह सिंह शहीद हो गये थे। वही कला व डांसिंग प्रतियोगिता की गई जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आजकल के बच्चे को पेंटिंग कला, डांसिंग में भाग लेना चाहिए। 


वही विद्यालय परिसर में पेंटिंग कला, डांसिंग प्रतियोगिता में 10 बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक सुशील शर्मा ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया। इस दौरान दीक्षा अग्रहरि, प्रधानाचार्य अर्चना सोनी, सुनीता कश्यप, वंदना गुप्ता, रंजना कुमारी, किरण कुमारी, फेराज, विशाल शर्मा, आकाश शर्मा, धनंजय, शिव शंकर तिवारी शिक्षक सहित विद्यालय के बच्चे रहे मौजूद।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad