चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार चन्दौली के निर्देशन
में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.12.2023 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 340/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 4/25 आर्म्स एक्ट व 307/429 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त विकास मिश्रा पुत्र रामलखन मिश्रा निवासी घाघघार थाना अमेठी जिला अमेठी को दिनांक 30.12.2023 को महाकाल ढाबा वहद ग्राम भभौरा के पास से समय 20.56 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्त विकास मिश्रा पुत्र रामलखन मिश्रा निवासी घाघघार थाना अमेठी जिला अमेठी बता रहा है कि मै वाहन संख्या DCM ट्रक सं0 HR55AP0533 का स्वामी हूँ । मै अपने वाहन को सोनू पुत्र हसीन निवासी उजिहिनी संदीपघाट थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को चलाने हेतु दिया था।
जो अपने साथियो के साथ सस्ते दामों पर हड़िया प्रयागराज के आस पास के गांवो से गोवशं खरीद कर हड़िया हाइवे के पास जंगल मे इकट्ठा करके मेरी गाड़ी पर लादकर उन्हे छिपाने की नियत से तिरपाल से बांध देते है और बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊचे दामों पर बेच देते है। इसमें जो भी मुनाफा होता है। उसमे मेरा भी हिस्सा रहता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 अशोक सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4. का0 राहुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment