चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। विकास खंड चहनियां अंतर्गत कैथी ग्राम पंचायत निवासी एडवोकेट संदीप सिंह रघुबंशी गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर मुलाक़ात करके गाँव में एक 110 मीटर लम्बी नाली युक्त रास्ता निर्माण व स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए पत्रक दिया । जिसपर उप मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी से टेलीफोनिक वार्ता करके समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया।
कैथी निवासी एडवोकेट संदीप सिंह ने पत्र प्रतिनिधि से मोबाइल पर बताया कि गाँव में सैकड़ो परिवारों के आवागमन के लिए वर्षों से काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त रास्ता निर्माण के लिए ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, चहनियां ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल, वीडीओ दिव्या ओझा, सकलडीहा विधायक सहित जिले के सभी सक्षम अधिकारीयों के यहाँ गुहार लगायी गयी। लेकिन इन लोगों द्वारा उक्त रास्ता निर्माण में कोई रूचि न दिखाए जाने से परेशान होकर गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाक़ात कर उन्हें गाँव के उक्त 110 मीटर लम्बे रास्ते को नाली सहित निर्माण व गाँव में उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पत्रक दिया।
जिस पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी चंदौली से टेलीफोनिक वार्ता करके समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया साथ ही मेरे पत्रक को फारवर्ड करते हुए सक्षम अधिकारीयों को प्रेषित कर दिया और निश्चित समय में उक्त रास्ता निर्माण सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment