अपराधियों/अराजकतत्वों/वांछित अभियुक्तों पर चन्दौली पुलिस की ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई, मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट व SC/ST सम्बन्धित अपराध का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, सेमरा पेट्रोल पम्प चौकी जलीलपुर मुगलसराय के पास से मिली सफलता
मुग़लसराय। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-408/2023 धारा-354(क) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2)(VA) SC/ST ACT थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त चौथी गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल गुप्ता निवासी सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 31 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा था। मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चौथी गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल गुप्ता निवासी सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज सेमरा पेट्रोल पम्प चौकी जलीलपुर मुगलसराय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, दिलीप श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश यादव, विनोद सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment