अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी मौके पर दो मजदूर की हुई मौत 10 लोगों हुए गंभीर रूप से घायल जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा इलाज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 29, 2024

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी मौके पर दो मजदूर की हुई मौत 10 लोगों हुए गंभीर रूप से घायल जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा इलाज

नौगढ़(मीडिया टाइम्स)। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दर्जनों से अधिक बैठे हुए लोग हुए घायल। आपको बताते चले की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।




आपको बता दे की इस दुखद घटना की जानकारी होते ही चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में विधायक कैलाश आचार्य चकिया, एसडीएम चकिया,एसडीएम नौगढ़, सीओ समेट कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए वहीं घायलों का सकुशल देखरेख में इलाज करवाया जा रहा है।






इस घटना में संबंधित लोगों का विवरण निम्न है-

दो मृतक का नाम- बसंत पुत्र, भोला निवासी जमसोती 50 वर्ष, अजय कुमार पुत्र शिवा जी हिनौत घाट 26 वर्ष है।



घायल के नाम इस प्रकार हैं- 

 रामदेव पुत्र राम जी जमसोती 30 वर्ष।

छब्बी पुत्र पासे जमसोती 40 वर्ष।

छोटू पुत्र प्यारे गौंड जमसोती 16 वर्ष। 

शिव प्रसाद पुत्र बेचन कोल जमसोती 30 वर्ष।


राम प्रकाश पुत्र महंगू कोल जमसोती 55 वर्ष।

श्याम पुत्र महंगू जमसोती 46 वर्ष।

धर्मेन्द्र पुत्र रामप्यारे कोल जमसोती 20वर्ष।


प्यारे पुत्र घाघर कोल जमसोती 66 वर्ष।

गोविन्द कोल पुत्र सिताई जमसोती 27 वर्ष।

अतीश कोल पुत्र बबुन्द्र हिनौत घाट 20 वर्ष है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad