पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान 2 अभियुक्तगण को मय मोटरसाइकिल मय बकरा के साथ किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 25, 2024

पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान 2 अभियुक्तगण को मय मोटरसाइकिल मय बकरा के साथ किया गया गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं 

अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में प्र0नि0 विमलेश कुमार मौर्य नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में पैथर कर्मचारीगण हे0का0 तारकेश्वर सिंह ,हे0का0 प्रभाकर सिंह द्वारा दौराने क्षेत्र भ्रमण .चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम करते हुए कब्रिस्तान मोड़ नौगढ़ से 02 व्यक्ति को मय मोटरसाइकिल नं0 MP04W 4396 हिरो होण्डा CD100SS मय चोरी के बकरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 08/2024 धारा 379/411 भादवि  में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

बरामदगीः

1. एक अदद चोरी गया बकरा बरंग लाल,

    2.मोटरसाइकिल नं0 MP04W 4396 हिरो होण्डा CD100SS   

गिरफ्तार करने वाली टीम 

1.उ0नि0 अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

2.हे0का0 तारकेश्वर सिंह  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

3. हे0का0 प्रभाकर सिंह   थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad