चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में
व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।
अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर विभिन्न मुकदमों के वारण्टियों की गिरफ्तरी हेतु दबिश दी गयी निम्नलिखित वारण्टी भिन्न भिन्न समय पर गिरफ्तारी हुए विवरण निम्नवत् है- 1. सोनू उर्फ राकेश पुत्र फागू गोड 2. फागू गोड पुत्र झगडू गोड समस्त निवासी ग्राम पिपरी थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्यायालय एसीजेएम चन्दौली मु0नं0 1680/2017 अ0सं0 02/16 धारा 323,325,504 भादवि 3. छोटे लाल पुत्र राजा राम कोयरी नि० पिपरी कुटिया थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्यायालय एसीजेएम चन्दौली मु0नं0 3076/2017 अ0सं072/05 धारा 3/50/8 गो वध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि० थाना धीना जनपद चन्दौली को माननीय न्या0 चन्दौली द्वारा बार-बार अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित होने हेतुआदेशित किया गया था लेकिन माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय चन्दौली में पेश कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 सतीश प्रकाश (चौ०प्र०कमालपुर) थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. का० हरेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. का0 कुलभूषण सरोज थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. का० वीरेन्द्र पाल थाना धीना जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment