चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा गैंगस्टर व इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे।
अभियान के क्रम में के अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थाना धीना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के वांछित अभियुक्त रामवचन बिन्द पुत्र दुखी बिन्द निवासी अंरगी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय पुलिस टीम के साथ थाना धीना क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रामवचन बिन्द अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर अभियुक्त रामवचन बिन्द उपरोक्त के घर पर दबिश देकर समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. हे0का0 मदनलाल यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 मधुकर उपाध्याय थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
6. का0 अमन पासवान थाना धीना जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment