4 बाल अपचारी सहित 1 शातिर चोर गिरफ्तार, रेकी कर बन्द मकान को बनाया जाता था निशाना - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 8, 2024

4 बाल अपचारी सहित 1 शातिर चोर गिरफ्तार, रेकी कर बन्द मकान को बनाया जाता था निशाना

4 बाल अपचारी सहित 1 शातिर चोर गिरफ्तार,दीनदयाल उपाध्याय रेलवे कालोनी व आसपास के आवासों को चोरी के लिए बनाया जाता था निशाना,रेकी कर बन्द मकान को बनाया जाता था निशाना


चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार द्वारा चोरी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाये जाने व चोरों व नकबजनों के गिरोह की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब चार पांच शातिर चोर जो अक्सर चोरी करते है  जो इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के खेल के मैदान में आपस में चोरी के माल का बंटवारा कर रहे है तथा आपस में नोक झोंक भी कर रहे है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है तथा  उनके पास से चोरी का माल भी बरामद हो सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा इंडियन इंस्टिट्यूट कॉलोनी के खेल के मैदान के पास पहुँच कर एक बारगी चारो  ओर से घेर कर सभी व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया । 


इस बरामदगी में रहमान उर्फ आंखी उर्फ  छोटे पुत्र रहमतुल्लाह निवासी ओडवार कांशीराम आवास आवास नंबर 07 ब्लॉक 1 थाना मुगलसराय चंदौली हाल पता मुस्लिम महाल नाना फकरुद्दीन के घर में किरायेदार थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 22 वर्ष 

 तलाशी से अभियुक्तगणो के पास से चोरी  आभूषण क्रमशः सोने का चेन 08 अदद, मंगलसूत्र 02 अदद, अंगूठी 03 अदद, लॉकेट 01 अदद, कान  झुमका एक जोड़ी ,कान का झाला 01 जोड़ी, कील 04 अदद व चांदी का  पायल 08 जोड़ी, बिछिया 08 जोड़ी, अंगूठी चादी की 06 अदद, फूल करधनी एक अदद एवं एक अदद मोबाइल फोन तथा 5300 रुपए नकद बरामद हुआ।


विवरण पूछताछ अभियुक्त/बाल अपचारीगण-


अभियुक्त/बाल अपचारी गण से पूछ ताछ पर बता रहे है कि साहब हम सभी लोग आपस में मिलकर बन्द मकान में पीछे से घुसकर ताला तोड़कर चोरी करते है तथा मिलने वाले पैसो और सामान (आभूषणो) को आपस में बाट कर जुआ खेलते है तथा नशा करते है ।  

इस पुलिस टीम का विवरण

प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, हेमन्त कुमार यादव, हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, अमित कुमार सिंह, प्रवीण मिश्रा, शंकर, विशाल गिरी, आलोक सिंह, शैलेंद्र कुमार , धर्मेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad