भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से बाजार पर 500 करोड़ की हुई धनवर्षा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 22, 2024

भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से बाजार पर 500 करोड़ की हुई धनवर्षा

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  भगवान श्रीराम के मंदिर में पधारने से पहले बाजारों में कुबेर जी की कृपा खूब बरसी। 


 पर बाजार की बल्ले-बल्ले हो गई। सभी सेक्टरों को देखा जाए तो 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ होगा। पूजन सामग्री से लेकर मूर्तियों, पुस्तकों, दीपक, मिष्ठान, किराना, खाद्य सामग्री, सोने-चांदी, ऑटोमोबाइल सेक्टर सभी पर धनवर्षा हुई। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या ही नहीं अलीगढ़ की भी अर्थव्यवस्था बूम कर गई। पिछले एक सप्ताह से बाजार में जमकर उछाल देखने को मिल रहा है। सभी सेक्टरों में खरीदारी चल रही थी। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर कैर्ट्स व हलवाईयों की बुकिंग है। 

लाखों की संख्या में लोगों के लिए प्रसाद बनेगा। डालडा, घी, रिफाइंड, चीनी, मैदा, सूजी, बेसन, दाल, चावल, मसाले, ड्राईफ्रूट्स समेत अन्य खाद्य पदार्थों की जमकर सेल हुई। खाद्य पदार्थों के अलावा पेट्रोलियम की भी बिक्री खूब हुई। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर डीजल, पेट्रोल की सेल हुई। पीतल मूर्ति सेक्टर ने करोड़ों रुपये का कारोबार किया। पीतल मूर्ति निर्माताओं को भगवान श्रीराम दरबार, भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्तियों की डिमांड खूब रही। 


बाजार में 2500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक मूर्तियां बिकी हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये की धार्मिक पुस्तकों, झंडे, बैनर की बिक्री हुई। करोड़ों रुपये की पूजन सामग्री रामोत्सव पर बिक गई। इसके अलावा लोगों ने घरों में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की चांदी व सोने की मूर्तियां बनवाई है। सराफा मार्केट में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। होटल, रेस्टोरेंट, रेडीमेड, फुटवियर, गिफ्ट गैलरी, धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले, सजावट, टेंट, आतिशबाजी, मोमबत्ती, बैंक्वेट हाल, रथ, बैंड, डेकोरेशन, व फूल सेसजावट करने वाले मालियों को खूब काम मिला।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad