चन्दौली पुलिस द्वारा गैंगेस्टर/हिस्टीशीटर/वांछित/वारंटी के विरुद्ध चंदौली पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही, ऐसे संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध किया जा रहा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई, थाना बबुरी द्वारा 08 शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही,वर्ष 2023 में जुआ खेलने के विवाद में युवक की हत्या के मामले में की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
चंदौली। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्री अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर के पर्यवेक्षण में अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी जनपद चन्दौली मय गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना क्षेत्र में संगठित अपराध करने वाले अभियुक्तगण
1.रामआसरे पुत्र रामधन निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 67 वर्ष 2. अनिल पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 35 वर्ष।
3. सुनील पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 31 वर्ष।
4. धर्मेन्द्र पुत्र बित्तू उर्फ विपतु निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 35 वर्ष।
5. अमन पुत्र जशवन्त निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष।
6. दीपक पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष।
7. पप्पु पुत्र दुरदेशी निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष।
8. बोदल पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम दिघवट थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 25 वर्ष
के विरूद्ध थाना बबुरी पर पंजीकृत मु0अ0स0 05/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment