सैयदराजा ( मीडिया टाइम्स )। क्षेत्र के रघुपट्टी डिलीया गाँव के प्रमुख समाजसेवी हरिचरन सिंह चौहान ने बुधवार को मिलन वाटिका परिसर में कंबल वितरित किया।
इसमें बरहनी ब्लॉक के अलग अलग गाँवों के कुल 1000 निराश्रितों, जरूरतमंदों को कंबल व चप्पल वितरित के साथ -साथ भोजन भी कराया। मौके पर जरूरतमंदों ने कम्बल व चप्पल पाकर हरिचरन सिंह की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। लान परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में गरीब निराश्रितों,वृद्धजनों को ठंड के मौसम में कम्बल पाकर सभी गदगद थे।
बरबस ही वृद्धजनों के हाथ हरिचरन सिंह को आर्शीवाद देने के लिए उठे जा रहे थे। समाजसेवी हरिचरन सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों, वृद्धजनों में कंबल वितरित कर काफी सुकून मिलता है। गरीबों, निराश्रितों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। गाँवो में विकास कार्यो के लिए सदैव प्रयास करता रहता हूँ।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायन मिश्रा व उपनिरीक्षक संजय सिंह, जितेन्द्र चौहान,भरोस चौहान, निरंजन, संजय, पंचम सिंह चौहान, सुदर्शन सिंह चौहान, उमेश कुमार, सच्चिदानंद, रवि चौहान, कल्लू चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment