अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 24, 2024

अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर ( मीडिया टाइम्स )।  24 जनवरी 2024- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दिये गये।

 निर्देश के क्रम में क्रय केन्द्रों पर सर्वाधिक अवषेश धान तथा सबसे कम सी0एम0आर0 सम्प्रदान के लिये बी0के पटेल, जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0 को तथा सर्वाधिक लम्बित भुगतान और खराब सी0एम0आर0 सम्प्रदान के लिये विजय कुशवाहा, जिला प्रबन्धक, यू0पी0एस0एस0 को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुये सम्बन्धित संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशक को भी सूचित करने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि पी0सी0यू0 और यू0पी0एस0एस0 के जिला प्रबन्धक  तथा सभी ए0डी0सी0ओ0 प्रतिदिन अवशेष धान के प्रेषण, सी0एम0आर0 सम्प्रदान तथा लम्बित भुगतान की दैनिक प्रगति के सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी को अवगत करायेंगे। सभी ए0डी0सी0ओ0 और ए0डी0ओ0 अपने विकास खण्ड एवं तहसील क्षेत्र में स्थित सहकारिता समितियों के क्रय केन्द्रों पर अवशेष धान के स्टाक का सत्यापन करते हुये सत्यापन आख्या दिनांक 29.01.2024 को जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे। अपेक्षित प्रगति न होने पर सम्बन्धित जिला प्रबन्धकों के साथ-साथ सहकारिता विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। 

बैठक में एक बार पुनः अनुपस्थित रहने पर क्षेत्र प्रबन्धक वृजेश कुमार, राज्य भण्डार निगम के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रबन्ध निदेशक, राज्य भण्डार निगम को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित भारतीय खाद्य निगम के प्रबन्धक डिपो श्री मंजर फारूक द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र प्रबन्धक, एस0डब्लू0सी0 द्वारा डिपो पर सक्षम अधिकारियों की तैनाती न करने के कारण सी0एम0आर0 प्राप्ति का कार्य गम्भीर रूप से प्रभावित हो रहा है। 

डिप्टी आर0एम0ओ0 धनंजय सिंह ने अपर जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि धान खरीद वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक 24.01.2024 तक 18,802 किसानों से 1,15,517.07 मी0टन की खरीद की गयी है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 57.76 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, पिछले कई सप्ताह से लगातार खराब मौसम की वजह से धान और चावल की नमी बढ़ने के कारण दैनिक खरीद में कमी आयी है।

 जिसमें मौसम साफ होने के पश्चात् पुनः आवक बढ़ने की सम्भावना है। किसान भाईयों को आस्वत किया जाता है कि खरीद 29 फरवरी, 2024 तक शासन के निर्देशानुसार की जायेगी, इसलिए मौसम साफ होने पर वे अपना धान क्रय केन्द्रों पर विक्रय हेतु ले आये। इसका सुगमतापूर्वक क्रय एवं भुगतान किया जायेगा। खरीद के सापेक्ष देय भुगतान का 25,217.38 लाख के सापेक्ष 23,696.05 लाख का भुगतान किया गया है जो 93.97 प्रतिशत है। 1,521.33 लाख का भुगतान शेष है जो पी0एफ0एम0एस0 की स्वचालित आनलाईन प्रक्रिया के अधीन है। 

संस्थाओं के पास पर्याप्त धनराशि भुगतान हेतु उपलब्ध है। सबसे खराब भुगतान के लिये जिला प्रबन्धक, यू0पी0एस0एस0 को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। कुल खरीद 1,15,517.07 मी0टन के सापेक्ष मिलों को धान का प्रेषण 1,01,222.56 मी0टन किया गया है जो कुल खरीद का 87.63 प्रतिशत है। धान ढुलाई के लिए कुल 161 जी0पी0एस0 युक्त ट्रकों का प्रयोग और इनकी आॅनलाईन निगरानी की जा रही है। इसमें सर्वाधिक असंतोषजनक स्थिति पी0सी0यू0 और यू0पी0एस0एस0 के क्रय केन्द्रों पर पायी गयी। जिसके लिये दोनों संस्थाओं के जिला प्रबन्धकों तथा सम्बन्धित ए0डी0सी0ओ0 को सचेत करते हुये इसका कड़ाई से अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया गया। एम0आर0 सम्प्रदान देय सी0एम0आर0 68497.30 मी0टन मात्रा के सापेक्ष जनपद में 54,752.00 मी0 टन का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम में किया जा चुका है।

जो 79.93 प्रतिशत है। बोरों की उपलब्धता पी0सी0एफ0 संस्था को 300 गांठ (400X500=2,00,000), पी0सी0यू0 को 548 गांठ (548X500=2,74,000) यू0पी0एस0एस0 को 365 गांठ (365X500=182500) एवं मण्डी समिति के पास 23 गांठ (23X500=11,500) बोरा जनपद के बफर गोदाम से निर्गत किया गया है। इसके अतिरिक्त संस्थाओं द्वारा धान खरीद 50 प्रतिशत हेतु उपयोगी बोरों की व्यवस्था उपने स्तर से की जा रही है। अबतक कुल 28,87,926 उपयोगी बोरे संस्थाओं द्वारा अपने केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये हैं। दिनांक 25.01.2024 को जनपद में 3000 गांठ (3000X500=15,00,000) की रैक प्राप्त हो रही है, जो खरीद हेतु पर्याप्त है। जनपद में कुल 30054 किसानों धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है।

जिसके सापेक्ष कुल 27274 पंजीकरण सत्यापित किया गया है। तहसील लालगंज में कुल 9668 पंजीकरण, तहसील सदर में 6237 पंजीकरण, तहसील चुनार में 9935 पंजीकरण एवं तहसील मड़िहान में 4214 पंजीकरण सत्यापन किया जा चुका है। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनन्जय सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता विपिन कुमार सिंह, सचिव मण्डी समिति सहित सभी क्रय एजेन्सियों के जनपदीय प्रभारी एवं समस्त ए0डी0सी0ओ0 उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad