चोरी/ डकैती की योजना बनाते समय बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस, शॉर्ट एनकांउटर में बावरिया गिरोह के 08 बदमाश लगे पुलिस के हाथ
चोरी, लूट, डकैती जैसे अपराधों को अन्जाम देने वाले बावरिया गिरोह पर कहर बन कर टूटी चन्दौली पुलिस,जनपद मे भी दे चुके कई जगह चोरी व लूट जैसे घटना को अन्जाम
थाना सकलडीहा, चन्दौली व सैयदराजा पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा सकलडीहा स्टेशन रोड भोजापुर देशी शराब की दुकान के बगल में बेर के बाग के पास से मिली सफलता व थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा कुरहना रिंग रोड के पास से मिली सफलता
कुछ दिन एक शहर में रहने के बाद दूसरे जनपद हो जाते थे रवाना,लूट की घटना कारित करने हेतु कर रहे प्लानिंग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़
दबोचने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग जवाबी कार्रवाई में 08 बदमाशों को लगी गोली,घायल बदमाशों के जीवन रक्षा को देखते हुए प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल चन्दौली लाया गया
थाना अलीनगर। रात में अभियुक्तगण द्वारा पंचफेड़वा स्थित पंकज ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से मकान के पिछले हिस्से में लगे लोहे का चैनेल गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया गया था तथा पंकज ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ने ही जा रहे थे कि छत पर एक बूढा और एक लड़के के जग जाने पर उन्हें मारपीट कर अभियुक्तगण भाग गये थे। इसके पहले भी दिसम्बर 2023 में दिनांक 11/12 की रात्रि में बनौली चट्टी में भी एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर व प्र0नि0 मुगलसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि कैली बाजार में छः व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में रम्मा, सुम्मी व असलहे के साथ मौजूद हैं जो किसी ज्वेलरी शाप में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना पर अलीनगर व मुगलसराय थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुरहना रिंग रोड के तरफ से करीब 06 की संख्या में संदिग्ध लोग आते दिखायी दिये। जैसे ही पुलिस टीम उनसे कुछ पूछताछ करती पुलिस पार्टी को देखते ही बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से अचानक गोली चला दी गयी। आत्मरक्षार्थी पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग के पश्चात चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से चार बदमाश घायल हुए हैं । घायल बदमाशों को प्राथमिक इलाज/उपचार हेतु सी.एच.सी. भोगवारे में एडमिट करवाया गया था। जहाँ से जिला चिकित्सालय चन्दौली रेफर कर दिया गया हैं।
No comments:
Post a Comment