ब्लॉक स्तरीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में युवक मंगल दल रहा विजेता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 23, 2024

ब्लॉक स्तरीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में युवक मंगल दल रहा विजेता

 नौगढ़ । ब्लॉक स्तरीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता  में युवक मंगल दल रहा विजेता सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार  द्वारा किया गया था उसका फाइनल मैच युवक मंगल दल और शिक्षा विभाग कि टीम के बीच खेला गया इस प्रतियोगिता में पूरे 12 टीमों ने भाग  ली थी।



फाइनल मैच में शिक्षा विभाग की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य बनाया था टीम की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने 33 रनों का योगदान और गेंदबाजी करते हुए  विकेट भी लिए थे।


युवक मंगल दल की टीम 20 ओवर में 184 रन 6 विकेट गंवा कर जीत हासिल की।


युवक मंगल दल के कैप्टन सोहेल खान 90 रन 55 गेंद पर बनाए थे मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।


पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्रॉफी नागेंद्र सरोज खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ को मिला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रविंद्र प्रताप युवक मंगल दल की टीम और मैन ऑफ द सीरीज आफ जल खान को मिला।


प्रमुख प्रतिनिधि  सुजीत सिंह ने दोनों टीमों को बधाई दिया और शिक्षा विभाग की  टीम को ड्यूटी के साथ साथ इतनी शानदार प्रदर्शन करने पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से शरीर स्वास्थ्य रहती सभी को शारीरिक मेहनत करनी चाहिए।



 इस दौरान आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी  सुनील कुमार,  अजय प्रताप यादव,  गुरु प्रसाद यादव  संजय यादव  विक्रम यादव गुलजार खान  ईश्वर कोल सरवन गौंड सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 कमेंट्री व संचालन अजय प्रताप ने किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad