चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल निर्देशन में अपराध
व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आ0 व क्षेत्राधिकारी नौगढ के पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम व वध हेतु गोवंशीय पशुओ की तस्करी की रोकथाम के क्रम में थानाप्रभारी सुधीर कुमार आर्य के नेतृत्व में
मुखबिर खास की सूचना पर सुखदेवपुर मोड़ के पास से जंगल के रास्ते पैदल वध हेतु बिहार ले जाये जा रहे 09 राशि गोवंशीय पशु जो क्रूरतापूर्वक एक दूसरे को बांधकर ले जा रहे अभियुक्त भोला यादव पुत्र लालमनि निवासी ग्रा0 हथिनी थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को समय 04.30 बजे गिरफ्तारकर गोवंशो को बरामद किया गया।
मौके से साथ में रहा अन्य अभियुक्त मनोज यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात जंगल झाड़ियों व रात्रि का लाभ लेकर भाग गया बरामदगी /गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम बनाम भोला यादव आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया फरार अभियुक्त के विरूध्द अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
09 राशि गोवंश (09 राशि जिन्दा)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 राजमनि यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 आशीष विश्वकर्मा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
5. का0 पंकज यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
6. का0 शैलेन्द्र यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
7. का0 सत्यप्रकाश थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment