चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में विमलेश कुमार मौर्य प्र0नि0 थाना नौगढ़ द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 07.02.2024 को उ0नि0 रामभवन यादव हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि एक तस्कर अवैध गांजा लेकर शमशेरपुर नहर पुलिया के पास खडा है तथा सप्लाई करने के फिराक में हैं
इस सूचना पर उ0नि0 रामभवन यादव हमराह द्वारा अभियुक्त दलजीत उर्फ हसनू पुत्र अर्जुन नि0 ग्राम औराही थाना चकरघटट्टा जनपद चन्दौली को शमशेरपुर नहर पुलिया के पास से एक बोरी में कुल 03 कि0ग्रा0 780 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बिहार से अवैध गांजे की तस्करी कर मद्धूपुर चन्दौली में किसी व्यक्ति को देने जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 13/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
बरामदगी–
03 कि0ग्राम 780 ग्राम नाजायज गांजा
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम –
1.प्र0नि0 विमलेश कुमार मौर्य थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 रामभवन यादव चौकी प्रभारी हरियाबान्ध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
3.का0 विवेक कुमार यादव चौकी हरियाबान्ध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
4.का0 प्रमोद यादव चौकी हरियाबान्ध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
5. का0संदीप कुमार यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
6.का0 मेजर सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment