धीना पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 11, 2024

धीना पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के 



आदेशानुसार, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर विभिन्न मुकदमों के वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी।


 निम्नलिखित वारण्टी अपने घर के दरवाजे से गिरफ्तार हुए विवरण निम्नवत् है-1. श्रवण राम पुत्र रामध्यान राम, 2. हनुमान पुत्र रामध्यान राम 3.राजेश पुत्र श्रवण राम समस्त निवासीगण ग्राम रामरुपदासपुर थाना धीना जनपद चन्दौली  सम्बन्धित न्या0 एसीजेएम (एस0डी0) चन्दौली मु0नं0 349/2017 अ0सं0 44/12 धारा 323/504/506 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली बनाम श्रवण कुमार वगैरह ता0 पेशी 08.04.2024 को माननीय न्या0 चन्दौली द्वारा बार -बार अभियुक्तगण को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे।गिरफ्तारी के बाद अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, कल्लन यादव, प्रेमनारायण यादव, विपिन यादव  थाना धीना जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad