चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस ने रविवार को एक बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है।
इसके चलते पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की, फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। पुलिस के मुताबिक जिले में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी। इसको लेकर चन्दौली एसपी डॉ अनिल कुमार ने वाहन चोरों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस सहित कई टीमों को लगा रखा था।
जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर जनपद चन्दौली के स्वाट व चकिया पुलिस द्वारा मूसाखाड पर घेराबंदी करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके निशानदेही पर 10 वाहनों को बरामद किया गया।
घटना कारित करने का तरीका
अभियुक्तगण द्वारा जनपद जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर व चन्दौली तथा अन्य जनपदों से मो.सा. को चुराकर इकट्ठा करते थे और छिपाकर रख देते थे तथा ज्यादा मोटर साइकिल इकट्ठा हो जाने पर ग्राहक की तलाश कर चोरी की गई वाहन के नम्बर प्लेट को हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दो-दो ,चार-चार करके बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों मे ले जाकर बेच देते थे तथा बाद मे फर्जी कागज तैयार कराकर हम लोग ग्राहक को दे देते थे तथा इससे जो भी पैसा प्राप्त होता था अभियुक्तगण आपस मे बराबर-बराबर बाँट लेते थे।
बरामदगी का विवरण
1.एक अदद मो.सा.एचएफ डीलक्स
2.एक अदद मो.सा. हीरा स्प्लेंडर प्रो
3.एक अदद मो.सा. हीरो स्प्लेंडर प्लस
4.एक अदद मो.सा. हीरो सुपर स्प्लेंडर
5. स्प्लेण्डर प्लस बिना नंबर
6.सुपर स्प्लेण्डर काले रंग
7.सुपर स्प्लेण्डर
8.टीवीएस स्पोर्ट
9. अपाचे आरटीआर 160
10.डिस्कवर बिना नं0
गिरफ्तारी/बरामदगी टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली मय पुलिस टीम।
2.निरीक्षक हरिनारायण पटेल प्रभारी स्वाट टीम मय पुलिस टीम।
No comments:
Post a Comment