गोवंशों की तस्करी में लिप्त शातिर अभ्यस्थ अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 23 राशि जिन्दा गोवंश बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 18, 2024

गोवंशों की तस्करी में लिप्त शातिर अभ्यस्थ अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 23 राशि जिन्दा गोवंश बरामद

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में

 गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी


 पं.दी.द.उ.नगर  के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय  के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर समय करीब 15.45 बजे NH-19 हाईवे पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ट स्कूल के सामने जाम लगाकर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर एक डीसीएम ट्रक वाहन संख्या UP72AT0788 को बीच रोड़ पर ही खड़ा करके वाहन में सवार वाहन चालक मौके से भागने लगा कि पुलिस द्वारा भाग रहे व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनिल कुमार यादव पुत्र हृदय राम यादव निवासी ग्राम मनीयारपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुल्तानपुर उम्र – 35 वर्ष बताया और खुद को वाहन चालक होना बताया।

बीच रोड पर खड़े डीसीएम ट्रक संख्या  UP72AT0788 को सड़क के किनारे करवाकर चेक किया गया तो ट्रक में कुल 23 राशि जिन्दा गोवंश जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था पाये गये।

गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 23/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण बरामदगी-

1. एक वाहन डीसीएम ट्रक संख्या UP72AT0788।

2. कुल 23 राशि जिन्दा गोवंश बरामद।


गिरफ्तारी / बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

2. उ.नि. ताराचन्द्र सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

3. उ.नि. राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। 

4. हे.का. रमेश यादव , 5. का. रामसूरत चौहान तथा 6. का. विकास कन्नौजिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad