आपरेशन क्लीन” के तहत जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों की नियमानुसार नीलामी करायी गयी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, February 5, 2024

आपरेशन क्लीन” के तहत जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों की नियमानुसार नीलामी करायी गयी

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे  

“आपरेशन क्लीन” हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जनपद चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर 

अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खड़ी माल मुकदमाती कुल 29 वाहनों की नीलामी श्रीमान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर  द्वारा गठित टीम के सदस्यगण अनिरूद्ध सिंह  क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर, नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार PDDU नगर, जयप्रकाश पाण्डेय आबकारी निरीक्षक अशोक कुमांर यादव आर आई एआरटीओ चन्दौली एवम् प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय की मौजूदगी में दिनांक 04.02.2023 को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया ( खुली बोली) की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

जिसमें कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों की नीलमी अधिकतम बोली 66,17,500 /- रुपये (छियासठ लाख सत्रह हजार पांच सौ रूपये मात्र )पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया।

 

वाहनों की नीलामी हेतु उपस्थित गठित टीम का विवरण-


 अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर जनपद चन्दौली।

श्री नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर चन्दौली।

 अशोक कुमार यादव परिवहन अधिकारी जनपद चन्दौली।

 जयप्रकाश पाण्डेय आबकारी निरीक्षक मुगलसराय , चन्दौली।

शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर  जनपद चन्दौली।

हे0का0/हे0मु0 रमाकान्त पासवान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad