अमदहां में लगा स्वास्थ्य मेला,450 रोगियों ने कराया रजिस्ट्रेशन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 13, 2024

अमदहां में लगा स्वास्थ्य मेला,450 रोगियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

नौगढ़।‌  अमदहां पीएचसी में मंगलवार को मानसिक  स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व मेले का आयोजन किया गया। इसमें 450 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निःशुल्क दवाइयां दी गई, जिसमें 25 मानसिक रोगी पाए गए।



 मानसिक रोगियों की मुफ्त चिकित्सा कर उन्हें भी दवाइयां दी गई। एसडीएम आलोक कुमार के साथ प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किए।


 उपजिलाधिकारी ने कहा कि मानसिक रोगी से पीड़ित लोगों को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज कराना चाहिए।


 मनोचिकित्सक नितिन कुमार ने मिर्गी के लक्षण,कारण एवं उपचार के बारे में लोगों को बताया।


 उन्होंने कहा कि इसके मुख्य लक्षण हाथ पैर में झटके आना, बेहोशी के दौरे आना, मुँह में झाग निकलना, जुबान जकड़ना होता है। समय पर इलाज होने पर मरीज स्वस्थ्य हो सकता है। मानसिक रोग विशेषज्ञ अवधेश सिंह ने बताया की मिर्गी आने पर लोगों को हवा आने दें, आराम से दाहिने करवट में लेटा दें।

 

आग पानी के पास ऐसे रोगियों को न जाने दें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज , प्रधान प्रतिनिधि जिलाजित कुमार यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार पटेल, अमदहां प्रभारी डॉ एम एस एजाजुद्दीन, डॉ गंगाराम भारती, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, काउंसलर अनिल कुमार,स्टाफ नर्स अलका राजकुमारी समेत अन्य स्टॉप मौजूद था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad