चकिया (मीडिया टाइम्स)। एक बार फिर नगर से सटे क्षेत्र में बहुत दिनों से चल रहे जुआरिओ के गैंग को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार चकिया आशुतोष ने बताया कि जुआरियों के गैंग को गिरफ्तार किया गया है और तलासी के दौरान उनके पास से तास के पत्ते और कुछ नगदी कैश भी बरामद हुआ है।
सूत्रों के अनुसार आज मौके पर लगभग 11 जुआरियों को पकड़ा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका एक अपना दिग्गज टीम था जिसमेें की उनके द्वारा एक स्थाई जगह बदल बदल कर एक निर्धारती होती थी और निर्धारित जगह पर जुआ खेलाया जाता था। जिसमे क्षेत्र के तमाम जुवाड़ी शामिल होते थे। वही आज पुलिस द्वारा हुई कार्यवाही से क्षेत्र के जुवाड़ियों में हड़कंप मच गया।
वहीं चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए जुआरियों का प्रेस विज्ञप्ति जारी किया जाएगा और पकड़े गए जुआरियों पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
खबरों का विस्तृत जानकारी अभी आगे क्रमशः............
No comments:
Post a Comment