नौगढ़। हौसला बुलंद चोरों ने विद्यालय से सोलर पैनल किया चोरी।
मंगलवार को तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय में लगे सोलर पैनल को हौसला बुलंद चोरों ने सोमवार की रात में चोरी कर लिए।
जिसे प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पाण्डेय जब विद्यालय हर दिन कि भांति आए तो देखकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर कोल व मझगावा चौंकी इंचार्ज खेदुराम भारती को मौखिक व लिखित सूचना दिए हैं।
No comments:
Post a Comment