नौगढ़।देर से पहुंचे अध्यापक तो अभिभावक किए हंगामा
गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय झुमरिया में नियुक्त अध्यापकों कि व्याप्त मनमानी को देखते हुए अभिभावक विद्यालय पहुंचकर देखने लगे तो 9:30 बजे तक बंद रहा जिससे देखकर हंगामा व विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व खंड शिक्षा अधिकारियों नागेंद्र सरोज से शिकायत करते हुए कहे कि विद्यालय में सात अध्यापक नियुक्त हैं लेकिन कभी समय से नहीं आते हैं विद्यालय समय के एक से डेढ़ घंटा लेट एक सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र पहुंच। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर एसडीएम निर्देशित किए की जांच कर तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment