चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। थाना कन्दवा जिला चन्दौली निवासी वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि
उसकी 11 वर्षीय नातिन समय 4 बजे किराना के दुकान पर गयी थी। दुकान से लौटते समय इरफान पुत्र पप्पू गली में मोबाइल नम्बर मागने लगा तथा लड़की का हाथ पकडकर पैर में लग्गडी मार दिया।
उपरोक्त घटना के बारे में लड़की द्वारा अपने परिजनों को बताया गया. इस पर लड़की के परिजन द्वारा इरफान से पूछने पर इरफान, नौशाद पुत्र शौकत, सुहेल पुत्र नौसाद सोनू पुत्र मुस्तफा द्वारा लडकी के परिजन को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया।
उपरोक्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं 112/23 धारा 354(क)/323/504 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम इरफान, नौशाद, सुहैल,सोनू के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना पर वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ मोहम्मद अब्दुल रहीम पुत्र मुस्तफा अली निवासी ग्राम असना थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष को आज दिनाँक 05.02.2024 समय करीब 10.45 बजे चन्दौली असना तिरहा गेट के पास से गिरफ्तारी किया गया।
जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2023 धारा 354क/323/504/506/325 भा0द0वि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित व फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
2-उ0नि0 अमर नाथ साहनी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
3- का0 मनीष यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment