चकिया (मीडिया टाइम्स)। परिसदीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड डे मिल भोजन बनाकर देने वाली महिला रसोइयो को महीनों से वेतन नही मिल रहा है। इस वजह से उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट आ रहा है।
ऐसी ही स्थिति रही तो कभी भी मिड डे मिल योजना पर बड़ा संकट आ सकता है।
आपको बता दे की इन रसोइयो को लगभग 2000 प्रति माह मानदेय धन राशि मिलता है लेकिन गरीबो की यह छोटी राशि भी सरकार समय से भुगतान नही कर पा रही है। जिसके चलते इन महिलाओं को परिवार चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
रसोइया ने कहा की दो हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है लेकिन उसके लिए भी शासन को बजट की कमी रहती है। दिन बदल गया साल बदल गया लेकिन सरकार की वेतन अभी तक हमारे खाते में नही आई। एक तरफ अल्प मानदेय दूसरी तरफ महीनों का बकाया राशि होने से बहुत परेशानी होती है।
इस दौरान पूनम, नूरजहां, शारदा देवी, संतोषी, उर्मिला, दुलारी, आशा, लक्षणमण, सुशीलापाल, चांदनी, पूनम, उषा, रेनू, गुड़िया, रज्जू देवी, मालती, फारुख, प्रभावती, ललित, चंदा, रेखा, सरस्वती, किरण देवी, गीत, मंजू, रेशमा, अमीना, सुदामा, मुन्नी, विमला आदि रसोईया मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment