कान्वेंट की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों मे नौनिहालों को शिक्षा देने का फरमान हो रहा हवा हवाई।
परिषदीय विद्यालयों मे नही थम रही नियुक्त शिक्षकों की मनमानी।
परिषदीय विद्यालयों मे निर्धारित समय से लेटलतीफी आना गुरुजनों की बनी हुई आदत ।
परिषदीय विद्यालय मे नियुक्त शिक्षक ही नौनिहालों को शिक्षा देने को लगा रहे पलीता।
शिक्षा देने के बजाय लेट बीमारी का करते है बहाना ग्रामीणों में रोस।
रोजाना रहता है उनका यही रवैया।
नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़।
नौगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लेडहा का मामला।
No comments:
Post a Comment