नौगढ़। बाइक से महिला का हुआ एक्सिडेंट हुई रेफर
बुधवार को सायं काल में विशेषरपुर निवासी कलुई पत्नी रामविलास 40 अपने गांव के समीप रोड क्रास कर रही थी कि अचानक तिवारीपुर की ओर से आ रहे मझगांई रेंज के वन दरोगा सियाराम कि मोटरसाइकिल से एक्सिडेंट हो गया जिसकी वजह से महिला का सर फट गया व शरीर में भी काफी चोट आ गई वहीं बाइक चालक को भी चोट आ गई आसपास के लोग तत्काल 108 एम्बुलेंस कि सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार करके स्थिति गंभीर देखकर महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment