मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 27 जोड़ों ने लिए फेरे
परिवार जनों ने लगाया आरोप पायल और बिछिया मिला स्टील का
नौगढ ।ब्लॉक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 27 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने अतिथियों के साथ सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
परिवार जनों ने आरोप लगाया कि पायल और बिछिया चांदी की जगह स्टील का दिया गया जिसमें देवखत गांव के चंद्र मोहन अमृतपुर के जयराम और ठटवा गांव के अरविंद ने आरोप लगाया कि पायल और बिछिया उन्हें स्टील का दिया गया है यही नहीं सभी जोड़ों को स्टील का ही पायल और बिछिया दे दिया गया। परिवार जनों ने बताया कि वर पक्ष की तरफ से पांच लोग और कन्या पक्ष के लोग से पांच लोग 10 लोगों को ही भोजन दिया जा रहा था जबकि प्रत्येक जोड़े से 6000 रूपए भोजन और टेंट के लिए निर्गत किया गया था जिसमें अच्छा नहीं मिला लोगों ने आधा खाना खाया और आधा भोजन फेंक दिया बताया कि भोजन की क्वालिटी भी सही नहीं है। दिए गए उपहार में दो साड़ी, पैंट शर्ट, पायल ,बिछिया ,ट्रॉली बैग ,कुकर एवं डिनर सेट दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अमित कुमार , एडीओ आईएसबी अनिल कुमार, वीडियो समाज कल्याण अनुराग शुक्ला थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment