नौगढ़।बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने वालों पर कार्यवाही को लेकर ग्रामीण व भीम आर्मी कार्यकर्ता बैठे धरने पर-SDM धरना कराए समाप्त। रविवार को विजयडीह (बोझ) में डाॅ भीम राव अम्बेडकर साहब कि लगी प्रतिमा को मनबढ़ों ने फावड़ा से हाथ व अन्य अंग शनिवार को काट कर फेंक दिया जिसकी वजह से गांव व क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया और निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे।
जिसकी जानकारी भीम आर्मी चंदौली आजाद समाज पार्टी की टीम को होते ही चंदौली जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार व जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा मौके पर पहुंचकर पत्रक लेकर कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना को समाप्त कराए।
आपको बता दें कि Asp जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार जी जिला सचिव श्यामसुंदर जी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नंदन जी विधान सभा महाचिव बब्बन कुमार जी विधान सभा सचिव अश्विनी कुमार जी भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष अवधेश मास्टर जी, शेसांक जी,विजय भास्कर जी अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण जनता मौजूदगी में एसडीएम महोदय आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त और ज्ञापन दिया गया।
वही इस दौरान अवधेश कुमार भारती , शैलेष कुमार ( ASP ) जिलाध्यक्ष , नन्दन कुमार ( ASP युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष , ) बब्बन ( मुगलसराय विधान सभा अध्यक्ष ASP),श्याम सुन्दर जिला सचिव As p), विजय भाष्कर ( जिला सचिव भीम आर्मी, शशात ब्लाक अध्यक्ष नौगढ, राजकुमार तहसील अध्यक्ष), सुबाष चन्द्र , प्रमोद पाल , रामरूप प्रधान पति बोझ , तमाम नागरिकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment